Young Writer, चंदौली। भाजपा किसान मोर्चा ने चंदौली सांसद एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय के प्रयास से जनपद में खाद की रैक पहुंचने पर आभार जताया। खाद की उपलब्धता सुनिश्चित होने से दूसरी ओर जनपद के अलग-अलग क्षेत्र के किसानों ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डा.महेंद्रनाथ पांडेय किसानों की समस्या के प्रति तो संवेदना दिखाई वह प्रशंसनीय व सराहनीय है। किसानों के प्रति संवेदना जाहिर करने वाला ही सच्चा जनप्रतिनिधि होता है। कहा कि किसान पिछले कुछ दिनों से खाद के लिए सोसाइटी व उर्वरक बिक्री केंद्रों के चक्कर लगा रहा थे, लेकिन जैसे-जैसे जनपद के अलग-अलग हिस्सों में खाद पहुंच रही है। किसानों की चिंताएं दूर होने लगी है। कहा कि इस वक्त किसानों के समक्ष दो समसामयिक व गंभीर समस्याएं थी जिसमें खाद की उपलब्धता को लेकर तो समस्या दूर हो गयी है। अब किसानों गेहूं की बोआई को लेकर खाद की उपलब्धता को लेकर चिंताएं दूर हो गयी है। अंत में किसानों ने कहा कि जनप्रतिनिधि किसान व किसानों की समस्या को लेकर ऐसे ही गंभीर व संवेदनशील हो जाए तो जल्द ही गांव के किसान के साथ-साथ देश की समृद्धि अपने शीर्ष मुकाम को अर्जित कर लेगी। बैठक में रमेश सिंह, ओमप्रकाश मौर्य, टूनटून तिवारी, विपुल सिंह, अरून सिंह, रमेश मौर्या, रवि पाण्डेय, जितेंद्र गुप्ता आदि किसान उपस्थित थे।