चंदौली। पुलिस विभाग ने विभिन्न थानों की रिपोर्ट के आधार पर जनपद के पांच लोगों के असलहा लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग से की है और संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी है।
पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक कंदवा थाने के महुजी गांव निवासी शस्त्र लाइसेंसधारक चन्द्रभूषण सिंह पुत्र रामअवध सिंह, जिन पर हत्या के प्रयास से संबंधित अभियोग एफआईआर नंबर-51/2020, धारा 307 कंदवा थाने में ही दर्ज है। इसके अलावा ग्राम-सुढ़ना निवासी महेन्द्र यादव पुत्र राधे यादव, घोसवा गांव निवासी नवनीत कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह, घोसवा गांव के ही सूरज कुमार सिंह पुत्र विरेन्द्र प्रताप सिंह तथा सकलडीहा थाना क्षेत्र के पचखरी गांव निवासी शस्त्र लाइसेंसधारक रमेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय रामराज यादव जिनके पुत्र संदीप कुमार यादव द्वारा बीते 21 जुलाई को पिता के लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया गया था। इन सभी लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त किए जाने की संस्तुति जनपद पुलिस द्वारा जिलाधिकारी से की गई है।