सकलडीहा, किसी भी क्षेत्र में नाम और पहचान बनाने के लिए लगन के साथ-साथ मेहनत और काम करने की दृढ़ इच्छा शक्ति उसे सफलता दिलाती है। कुछ ऐसा ही चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बा निवासी सुनील पांडेय बाइक एजेंसी को छोड़कर मुम्बई के मायानगरी में छोटे पर्दे से लेकर दर्जनों धारवाहिक में धमाल मचाये हुए है। मशहूर फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर और रजनीकांत को अपना आदर्श मानते हुए मुंबई जैसे बड़े शहर में वह मुकाम हासिल कर दिखाया है जो हर किसी युवा का सपना होता है।
सकलडीहा कस्बा निवासी सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर सुदर्शन पांडेय के दो पुत्र सुनील पांडेय और चंकी पांडेय और एक बहन प्रिंयका पांडेय है। माता गीता पांडेय एक गृहणी है। बचपन से ही कुछ बड़ा करने की सोच रखने वाले सुनील पांडेय बाइक की एजेंसी छोड़ मुम्बई की माया नगरी में पहुंचकर सपना संयोजने में जुट गया। कड़ी मेहनत और लगन के साथ छोटी बड़ी दर्जनो धारवाहिक और छोटे पर्दे पर धमाल मचाये हुए है। भोपाल में शूट हो रहे एक हिंदी फीचर फिल्म साजिश ….द कंसिपिरेन्सी में अभिनेता सुनील पांडेय एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं। इस फिल्म के निर्माता एसएस पटनायक और सह निर्माता राज नायर हैं । डायरेक्टर हीरालाल खत्री हैं इस फिल्म में लीड कैरेक्टर की भूमिका में फिल्म अभिनेता देव मेनारिया है जो कि एक सीनियर इंस्पेक्टर की भूमिका में है रजा मुराद, शाहबाज खान, और मुश्ताक खान मुग्धा गोडसे और सहकलाकार सुमित कृष्णा जैसे धुरंधर अभिनेताओं से सजी यह फिल्म इस साल के अंत तक ओटीटी प्लेटफॉर्म और बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। इसके अलावा क्राइम पेट्रोल, क्राइम अलर्ट, सावधान इंडिया, अहिल्याबाई होलकर, मेरे साईं, साथ निभाना साथिया, छोटी सरदारनी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इमली, विद्रोही,सब सतरंगी, कुंडली भाग्य, भाग्य लक्ष्मी, और शुभ लाभ जैसे अनेकों टीवी सीरियल में अपने अभिनय का लोहा इन्होंने मनवाया है। इस कामयाबी के लिये अपने माता पिता के साथ अपनी पत्नी लक्ष्मी पांडेय को देते हुए बताया कि मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। अपनी संस्था ग्लोबल एक्टिंग अकैडमी में नए युवाओं को प्रशिक्षित भी कर रहे हैं । साथ ही किसी भी प्रकार के शार्टकट के रास्ते को अपनाने से बचने की सलाह देते हैं ।