पहले दिन कृषि विज्ञान, गृह शिल्प के साथ खेल व स्वास्थ्य की परीक्षाएं हुईं
Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव व होली की खुमारी अब उतर चुकी है, लेकिन इसके साथ ही विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आगाज 24 से होना है। वहीं प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की परीक्षाएं शुरू हो गयी है। सोमवार को जनपद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में परीक्षाएं हुई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बालकों ने जहां कृषि विज्ञान की परीक्षा दी, वहीं बालिकाओं ने गृह शिल्प की परीक्षा दी। दूसरी पाली में खेल और स्वास्थ्य की परीक्षा सम्पन्न हुई।
इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कड़ा अनुशासन व शुचिता का माहौल देखने को मिला। शिक्षक जहां कक्ष निरीक्षक की भूमिका में नजर आए, वहीं विद्यार्थी परीक्षार्थी की भूमिका में चीर-गंभीर मुद्रा में प्रश्न-पत्र में पूछे गए सवालों का जवाब उत्तर-पुस्तिका में लिखते में व्यस्त दिखे। मंगलवार की सुबह परीक्षा शुरू हुई। जनपद के कुल 1185 परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत 241000 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान विद्यालयों में कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर सतर्कता देखने को मिली। विद्यालयों पर सेनेटाइजर आदि का बंदोबस्त किए जाने के साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन कराया गया। विद्यालयों में तैनात शिक्षक ही कक्ष परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक का दायित्व निभाते रहे। वहीं प्रधानाध्यापकों द्वारा समय-समय पर कक्षाओं का निरीक्षण कर जायजा लेते दिखे। प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में दो पालियों में परीक्षाएं सम्पन्न हुई। पहली पाली सुबह 09ः30 से 11ः30 तक चली, वहीं दूसरी पाली 12ः30 से 02ः30 तक चली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहली पाली में गृह शिल्प व कृषि विज्ञान की परीक्षा हुई, वहीं दूसरी पाली में खेल और स्वास्थ्य विषयक परीक्षा हुई। दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-1 से पांच के बच्चों ने दोनों पालियों में भाषा गणित की मौखिक परीक्षा दी। विभागीय सूत्रों की माने तो परीक्षाएं कई अव्यवस्थाओं के बीच पहले दिन सम्पन्न हुई। सदर ब्लाक के कई ऐसे विद्यालय रहे, जहां आठ से 10 की संख्या में प्रश्न-पत्र ही कम मिले। ऐसे में शिक्षकों के साथ परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और बच्चों ने आपस में प्रश्न-पत्र साझा कर परीक्षा दी।
शासन-प्रशासन से नहीं मिली उत्तर पुस्तिकाएं
चंदौली। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में परीक्षाएं शुरू हो गयी। इस बीच पहले की तरह अबकी बार भी उत्तर-पुस्तिकाओं का जिम्मा शासन-प्रशासन नहीं उठाया। ऐसे में परीक्षा में प्रयुक्त होने वाले उत्तर-पुस्तिकाओं का प्रबंध, विद्यालय के प्रबंधन की ओर से किया गया है। यह बाद थोड़ी आश्चर्यजनक दिखी। उधर, दूसरी ओर बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रश्नों-पत्रों के वितरण के दौरान उसकी गणना में कहीं कोई चूक हो गयी होगी। सभी विद्यालयों में वहां परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रश्न-पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी थी।