चंदौली। नगर के मझवार स्टेशन के समीप नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की देर रात सड़क पार करते समय तेज़ रफ़्तार पिकअप ने एक युवक को टक्कर मार कर फरार हो गया। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुचे सदर कोतवाल संतोष सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए युवक को अपने पुलिस वाहन ने बैठाकर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजवाया और खुद कोतवाली के लिए पैदल निकल गए वही युवक का इलाज चल रहा है।
बताते है कि बिहार प्रान्त के मोहनियां निवासी अंकित कुमार 25 वर्ष चन्दौली किसी काम से आया था जैसे ही वो मझवार स्टेशन के समीप सड़क पार कर रहा था कि मुगलसरायसराय की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार पिकअप ने उसको टक्कर मार दिया। दुर्घटना में अंकित बीच सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। तेज़ आवाज सुनकर घटना स्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुचे सदर कोतवाल संतोष सिंह ने अंकित के प्रति दरियादिली दिखते हुए तत्काल अपने पुलिस वाहन से इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजवाया और खुद कोतवाली के लिए पैदल निकल गए। उनकी दरियादिली देख घटनास्थल पर जुटे लोगों ने उनकी सराहना की वही अंकित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।