अलीनगर। थाना क्षेत्र के गोधना नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना में ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया उसमें बैठे चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही खड़ी ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी
मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर के चालक व खलासी की किसी तरह वाहन से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि प्रयागराज जिले के हंडिया निवासी ट्रक चालक अमन यादव उर्फ( मुकेश) 22 वर्ष ट्रक पर बालू लादकर वाराणसी की ओर जा रहा था। कुछ देर के लिए गोधना विद्युत ऑफिस के सामने ट्रक खड़ा करके चालक अमन पानी लेने चला गया। जैसे ही वो पानी लेकर वापस अपने ट्रक के पास पहुचा की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने ट्रक में टक्कर मार दिया घटना में चालक अमन अपने ही ट्रक के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। और खलासी संदीप घायल हो गया साथ ही सोनभद्र निवासी ट्रेलर चालक अजय कुमार 35 वर्ष व खलासी रमेश 30 वर्ष केबिन में फसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी है वही तीन घायल हो गए हैं सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया गया है।