चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के समीप नेशनल हाईवे शुक्रवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।जब बाइक सवार बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वही एक बदमाश मौके से फरार हो गया । बदमाश की शिनाख्त ₹50 हज़ार के इनामी दिनेश सोनकर के रूप में हुई। मौके से फरार बदमाश की शिनाख्त अम्न यादव के रूप में हुई। दोनो बदमाश और इनका गैंग 21 मार्च को शराब व्यवसाई के सेल्समैन से हुई लाखों की लूट में शामिल थे । वहीं किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हाईवे से कहीं जा रहे थे । इस दौरान सटीक सूचना पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई । घायल बदमाश के पास से एक तमंचा तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । एसपी ने पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने और इनकी संपत्ति कुर्क करने की बात कही । क्राइम ब्रांच और अलीनगर पुलिस टीम को एसपी ने ₹25 हज़ार का नगद इनाम देने की घोषणा की ।
21 मार्च को अलीनगर थाना क्षेत्र के खर्रा गांव के पास शराब व्यवसाई सतीश जायसवाल के दो सेल्समैन से अपाचे सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर ₹47 हज़ार की लूट की घटना को अंजाम दिया था । तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जोर-शोर से जुट गई थी । पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कई टीमें बनाई थी और क्राइम ब्रांच को भी इस घटना के खुलाशे के लिए लगाया था । पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी । इस दौरान शराब व्यवसाई के एक पुराने सेल्समैन लल्लू गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया । जिसके पास से घटना में लूट ₹93 हज़ार रुपए घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक और लूट की पैसे से खरीदी गई स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई । पूछताछ में आरोपी लल्लू ने गैंग में शामिल 50 हज़ार के इनामी बदमाश दिनेश सोनकर और फरार बदमाश अमन यादव के बारे में जानकारी दी। लल्लू यादव ने पुलिस टीम को बताया कि दोनों बदमाश दिनेश और अमन किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए है और हाइवे पर मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और नेशनल हाईवे 2 पर सटीक सूचना पर बदमाशों का पीछा करने लगी । इस दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के पास पुलिस टीम और बदमाश से मुठभेड़ हो गई । सुबह हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया । अंधेरा छटा रोशनी सामने आई तो पुलिस टीम ने देखा कि जवाबी फायरिंग में ₹50 हज़ार का इनामी बदमाश दिनेश सोनकर घायल हो कर सड़क किनारे पड़ा हुआ कराह रहा है । जिसके बाएं पैर में गोली लगी है। वही बदमाश अमन यादव अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया ।
घायल बदमाश को पुलिस टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसका उपचार चल रहा है । घायल बदमाश जौनपुर का निवासी बताया गया है । पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया घायल बदमाश दिनेश सोनकर और फरार अमन यादव ने मिलकर 30/31 मार्च की रात वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के राजातालाब इलाके में नेशनल हाईवे 2 पर पेट्रोल पंप से 65 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं 2021 में मुगलसराय इलाके में एक व्यापारी को लूट के नियत से गोली मारी गई थी । आरोपियों ने जौनपुर में 1 वर्ष पूर्व ज्वेलरी की दुकान में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया की घायल बदमाश दिनेश सोनकर पर वाराणसी पुलिसवाला 25000 और चंदौली पुलिस द्वारा 25000 कुल 50000 का इनाम घोषित किया गया था ।पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी और इनकी सभी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।