Young Writer, सैयदराजा। रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ बरठी कमरौर गांव के समीप रविवार की सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवती की मौके पर मौत हो गई। मृतका अनिता कुमारी बरठी गांव की निवासिनी बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी गांव निवासिनी अनिता कुमारी रविवार की सुबह शौच करने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गई हुई थी। सुबह के वक्त क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान रेलवे लाइन पार करते समय युवती किसी ट्रेन के चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत मौके पर हो गई। रेलवे ट्रैक की ओर जाते समय युवती का शव ट्रैक पर पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव में दी। थोड़े ही देर में गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी और लोगों ने युवती की शिनाख्त अनिता कुमारी के रूप में की तथा इसकी सूचना सैयदराजा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर कुछ ही देर मे पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल चंदौली भेज दिया।