चंदौली।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी 50 वर्षीय कल्लू पटेल की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई । वही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी। और आगे की कार्यवाही में जुट गयी। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि कल्लू पटेल के पिता को भोजपुर गांव में ससुराल की संपत्ति मिली हुई है। जहां पर कल्लू और उसका परिवार वर्षों से रहता है। मंगलवार की शाम कल्लू घर से पान खाने के लिए निकले थे कि पीछे से आ रही तेज रफ़्तार वाहन उनको रौंदते हुए फरार हो गयी। घटना में कल्लू की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर जूट आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दी मौके पर पहुची जलीलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई।