चंदौली अपने दरियादिली से अपनी मुक़ाम हासिल करने वाले और गरीबो मजलूमों असहायों की मदद के लिए लड़ने वाले समाजसेवी व सदर तहसील के डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह सदर तहसील के पास अधिवक्ताओं द्वारा चक्का जाम के बावजूद मरीज से भरी एंबुलेंस व अन्य मरीजों को बड़ी मशक्कत के बाद चक्का जाम से बाहर निकाला और उसको उनके गंतव्य के लिए रवाना किया यह नजारा देख आसपास के लोग व अधिवक्ता समाज उनकी सराहना करने लगे। वही मरीजों के परिजनों ने उनको धन्यवाद दिया।
विदित हो कि जिला प्रशासन व पुलिस की कार्य प्रणाली से खफा अधिक्ता बुधवार को एक बार फिर सड़क पर उतर आए । नाराज अधिवक्ताओं से सर्विस रोड की दोनों लेन को रोक दिया और धरने पर बैठ गए । अधिवक्ताओं ने प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया । कहा कि उनके साथी संजय सिंह पर डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव द्वारा दर्ज फर्जी एफआईआर को वापस नहीं लिया गया । साथ ही अधिवक्ताओं की तहरीर पर चंदौली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की । इस प्रकरण में एसडीएम के भरोसे के बाद भी कुछ नहीं दिया । ऐसे में हम सभी को एक बार फिर सड़क पर उतरना पड़ रहा है । चेताया कि अबकी बार अधिवक्ता किसी भी आश्वासन से मानने वाले नहीं है और आर – पार की लड़ाई के मूड में है ।
इस दौरान अनिल सिंह,शमशुद्दीन धनन्जय सिंह,उज्जवल सिंह अभिनय सिंह, दद्दू सिंह,हिटलर सिंह मौजूद रहे।