Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव के समीप मंगलवार को सड़क पर चल रहे एक ट्रैक्टर में अचानक आग लग गयी जो देखते हुए देखते आग का गोला बन गया। यह देख ट्रैक्टर चालक वाहन से कूद कर अपनी जान बचाया। उधर, घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग की लपटें उठता देख वह मौजूद ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित कर मौके पर बुलाया और उसकी सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता वो जल कर रखा हो चुका था।
बताते हैं कि जसुरी गांव निवासी विकास यादव अपने घर से ट्रैक्टर लेकर चन्दौली पेट्रोल पंप पर डीजल लेने आ रहे थे। जैसे भी वह जसुरी नहर पुलिया के पास पहुंचे कि अचानक उनके ट्रैक्टर में आग लग गया। अचानक हुई इस घटना को देख विकास यादव ने चलते ट्रैक्टर से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचायी। कुछ देर बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। घटना से मौके पर भगदड़ मच गया। मौके पर जमा ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में लगी आग की विभीषिका को देखते हुए चंदौली कोतवाली पुलिस को फोन पर सूचना दी और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। सूचना के कुछ समय बाद कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर में लगे आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई। ट्रैक्टर में आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी यह पता नहीं चल पाया।
