चंदौली। चाइनीज मांझे को लेकर सरकार की तरफ से तमाम सख्ती के बावजूद लोग हादसे का शिकार हो रहे है। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गाँव के समीप नेशनल हाईवे पर चाइनीज़ मांझा की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक का गला व हाथ बुरी तरह कट गया। घटना में युवक बाइक से गिरकर सड़क पर छटपटाने लगा और लहूलुहान हो गया. मौके पर जुटे आस पास ग्रामीणों ने तत्काल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहा उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताते है कि वाराणसी जिले के इमिलिया घाट फुलवरिया निवासी गोविंद कुमार 32 वर्ष अपने मामा के लड़के संदीप के साथ सैयदराजा अपने बहन के घर जा रहा था. जैसे ही दोनों बिछिया गांव के समीप पहुचे की अचानक चाइनीज मांझा गोविंद के गले मे लिपट गया. इससे उसका गला बुरी तरह कट गया. वही गोविंद ने फसे मंझे को छुड़ाने का प्रयास किया तो उसके हाथ की अंगुलिया भी बुरी तरह कट गई। घटना में गोबिंद सडक पर गिरकर लहूलुहान हो गया. वही संदीप को मामूली चोटे आयी. घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल दोनो को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहा गोविंद की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक के पिता मोती चंद ने बताया कि गोविंद का गला बुरी तरफ काटकर लटकर गया था। ग्रामीणों द्वारा समय से अस्पताल नही पहुचाया जाता तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। कहा कि हम लोग मजदूरी कर के अपना भरण पोषण करते है. सरकार से सहायता राशि की भी मांग की. बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है। घटना की जानकारी के बाद कोतवाल राजीव कुमार सिंह भी निजी अस्पताल पहुंच घायल युवक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। बताया कि चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हालांकि पुलिस टीम गश्त करके पतंगबाजों को चाइनीज माझे का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक कर रही हैं।

