चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास पॉकेट संख्या चार पर बुधवार को चूहे मारने की दवा खाने से तीन लोगो की हालत बिगड़ गयी आनन फानन में परिजनों में तत्काल सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है।
बताते हैं कि मंगलवार की देर रात राजधनी 38 वर्ष की पुत्री चाय बना रही थी। तभी अचानक लाइट लाइट कट गई। और उसने गलती से चाय पत्ती की जगह चूहे मारने की दवा डाल दी जिसको राजधानी व उसके दो पुत्र गणेश 18 वर्ष दिनेश 12 वर्ष में पी लिया थोड़ी देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी घटना से पूरे घर मे अफरा तफरी मच गया। परिजनों ने तत्काल तीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज़ चल रहा है।
इस बाबत ईएमओ डॉक्टर संजय ने बताया कि तीनों ने चाय समझ कर चूहे मारने की दवा पी लिए थे जिनका इलाज़ चल रहा है।