चंदौली। जनपद में भूकंप के झटके से हड़कंप मच गया। धरती हिलते ही सभी लोग घर से बाहर निकल गए। भूकंप से जिले में किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
रात 11:30 बजे के बाद धरती में तेज कंपन महसूस किया गया। भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए।शुक्रवार की देर रात जब अधिकांश चन्दौली वासी सो रहे थे तो करीब 11:36 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान जो लोग जगे थे उन्हें जमीन के हिलने का अहसास हुआ। वहीं अधिकांश लोगों को इसकी खबर तक नहीं लगी। हालांकि लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी साझा की।बताते हैं कि रात के वक्त अचानक धरती के हिलने का एहसास हुआ। यह इतना क्षणिक था कि लोग कुछ नहीं पाए। हालाकिं कुछ लोगों को इसका स्पष्ट एहसास हुआ। लोग बताते हैं कि रात में 11:36 के करीब उनका बेड, सोफा और आसपास रखीं चीजें हिलने लगी। एक बरगी लोगों को लगा कि कोई उनके बेड और सामान को हिला रहा है। बावजूद इसके उन्होंने इसका जिक्र किसी से नहीं किया, लेकिन जब इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये हुई तो लोगों ने यह मान लिया कि कुछ देर पहले जो भी उन्होंने महसूस किया वह भूकंप था। जिस वक्त धरती कांपी उस समय अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। कुछ लोग ऐसे नही थे जो दोबारा भूकंप आने की आशंका के कारण घरों से बाहर निकल आये और लंबे समय तक बाहर ही परिवार के लोगों और पास पड़ोस के लोगों के साथ बातचीत कर वक्त बिताया और मध्य रात्रि के बाद सोए। चंदौली पुरानी बाज़ार में भूकंप आने के बाद लोग सड़कों पर नजर आए और उनके बीच काफी देर तक चर्चा होती दिखी।