चन्दौली। जमीनी विवाद में में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव में भूमिहरी की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। मामला दीवानी न्यायालय में चल रहा था। दो दिन पूर्व राजस्व विभाग की टीम द्वारा गांव पहुँचकर नापी की गई थी।जिसके बाद आज एक पक्ष खेत की जुताई करने लगा। तभी मौके पर पहुँचे दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताते हुए रोकने का प्रयास किया।इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और जमकर लाठी डंडे चले घटना के बाद मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया. जहां सभी का इलाज जारी है।