Young Writer, चंदौली। सड़क हादसे में घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुँची सदर कोतवाली पुलिस ने सभी को समझाबुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया और को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार आगे की कार्यवाई में जुट गई।
विदित हो कि सदर कोतवाली क्षेत्र के माटी गांव निवासी राघवेंद्र तिवारी 42 वर्ष रामनगर में परिवार के साथ रहते है। जो खेती के काम से अपनी बाइक से गांव आ रहे थे। इस बीच अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली पुल के समीप अज्ञात बड़े वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में धर्मेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर संजय कुमार व स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन एम्बुलेंस में शिफ्टिंग के दौरान घायल की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। और इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर व स्टाफ से बदसलूकी करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सदर रामवीर सिंह व सदर कोतवाल संतोष सिंह सहित सैयदराजा व चंदौली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभाला। साथ ही ग्रामीणों को घटना की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस बाबत सीओ रामवीर सिंह ने बताया परिजनों की तरफ लापरवाही के बाबत तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।