चंदौली मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय गेट के समीप रविवार को दबंग दो युवक ने दिनदहाड़े एक युवक को मारपीट कर उसके पास रखें पचास हजार रूपये लेकर फरार हो गए घटना के बाद युवक ने भागते हुए उक्त घटना की तहरीर सदर कोतवाली में दिया है। बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के छितों गांव निवासी अनिल यादव गांव में ही ग्राहक जन सेवा केंद्र चलाता है। उसके बेटे के पैर पर गर्म दाल गिर जाने के कारण व बूरी तरह जल गया था। बेटे का इलाज कराने अनिल यादव जिला चिकित्सालय में गया हुआ था। वो अपने बेटे के लिए जिला अस्पताल के बाहर से बिस्किट और पानी लेने के गया था तभी जिला अस्पताल के गेट के सामने दो युवक एक ठेले वाले को मारपीट रहे थे तभी अनिल यादव ठेले वाले के बीच बचाव करने लगा। तभी दोनों युवक ठेले वाले को छोड़ कर अनिल यादव को मारने पीटने लगें और उसके पास रखें पचास हजार नगदी रूपये लेकर फरार हो गये। घटना के बाद अनिल यादव तत्काल सदर कोतवाली पहुँचा और दोनों युवकों के खिलाफ घटना के बारे में लिखित तहरीर सदर कोतवाली दिया। इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि भुक्तभोगी अनिल यादव की तरफ से तहरीर पड़ी है। युवकों कि खोज बीन कि जा रही है। जांच कर कार्यवाही की जा रही है