Young Writer, चंदौली। मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय पर सोमवार को जनपद के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह व सरिता सिंह मुख्य अधिकारी अशोक कुमार मद्धेशिया प्रशासनिक अधिकारी आनंद कुमार सिंह अभियंता पुष्कर कुमार कार्य अधिकारी शुमामा हुसैन ने राष्ट्रीयगान के बाद अच्छे कार्य करने वाले अधिकारि अवर अभियंता जसवंत चौहान राजस्व निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप व श्यामधर इंटर प्राइजेज को स्मृति चिह् व प्रसुस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वही सभागार में मौजूद लोगो को मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया। और देश के आजादी के वीर सपूतों को नमन करते हुए उनके याद में गोष्ठी की। उन्होंने कहा कि देश की खातिर अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों , देश के जवानों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर उन्हें याद कर हर घर तिरंगा लगाने का कार्य हम लोग कर रहें हैं साथ ही पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं । उन्होंने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सभी से अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की ।