चंदौली। डीडीयू नगर जीआरपी पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्ति के पास से 38 लाख 53 हजार रुपये के साथ धर दबोचा बताया जा रहा है कि दोनों वाराणसी से सोने चांदी काम करते है। फिलहाल जीआरपी दोनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल रेल मार्गों से हो रही तस्करी के मद्देनजर जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर लगातार चेकिंग कि जा रही है। इसी दौरान जीआरपी पुलिस व आरपीएफ को डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 स्लोपिंग सीढ़ी के पास से दो ब्यक्ति बैग के साथ दिखे और पुलिस टीम को देखकर घबराने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर जब जीआरपी पुलिस ने व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस युवक और बैग को लेकर जीआरपी लेकर पूछताछ किया गया तो एक ने अपना नाम अमरेंद्र कुमार पुत्र संकर प्रसाद सोनीवार्ड नं 33 देहरी बिहार और दूसरे ने राजकुमार वर्मा पुत्र स्व अनिल कुमार वर्मा विचली रोड महाजन टोली आरा बिहार का है। यह पैसा वह वाराणसी से बिहार लेकर जा रहा थे