पीडीडीयूनगर।जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म से 12 किलो चांदी की सिल्ली के साथ एक व्यक्ति को किया है। गिरफ्तार पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी तस्कर है जो कि ट्रेन से चांदी को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का काम करता है।
बता दें कि होली त्यौहार के मद्देनजर जीआरपी स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी प्लेटफार्म पर चेक करते हुए जीआरपी के सभी जवान प्लेटफॉर्म नंबर 7 व 8 के पश्चिमी छोर पर जा पहुंचे जहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ था उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग में चांदी के सिल्ली बरामद हुई पूछताछ में सही जवाब नहीं दे पाया उसे पकड़कर जीआरपी थाने लाया गया जहां पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चांदी की तस्करी करता है ट्रेनों से चांदी ले आता और ले जाता है।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान कृष्ण प्रसाद वर्मा निवासी भरौली थाना नरही जिला बलिया को 12 किलो चांदी की सिल्ली के साथ गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए चांदी की कीमत लगभग 8 लाख 32 हजार है मुकदमा कायम कर कार्यवाही की जा रही है इस चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी,रजनीस सिंह,संतोष कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।