चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव में बुधवार को टायर के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की तेज लपटे उठता देख आस पास के लोग इधर उधर भागने लगे। घटना पर जुटे लोगो ने तत्काल अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को दिए।मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की वाहन ने लोगो की सहायता से कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताते है कि पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी नसीम वर्षों से किराए के मकान में पुराने टायरों की खरीद-फरोख्त करते हैं। दोपहर में अचानक अज्ञात कारणों से उनके गोदाम में आग लग गया।और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।अगलगी की घटना को देख आस पास के लोगो में भगदड़ मच गया। और लोग उधर उधर भागने लगे। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पुलिस जवानों व स्थानीय लोगो की सहायता से कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया घटना में गोदाम में रखे लाखो का टायर जलकर राख हो गया।
इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आस पास पुराने टायर की और भी दुकानें थी अगर समय से आग पर काबू नही पाया जाता तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता था।