Young Writer, चंदौली। टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) 28 नवंबर को होने वाली जिले के 18 केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई। वही केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को वहां तैनात केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बैरंग लौटा दिया गया। परीक्षा केंद्र परीक्षा करने की सूचना के बाद परीक्षार्थियों में मायूसी छा गई और उनमें हड़कंप मच गया।जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि रविवार को निर्धारित की गई थी लेकिन शासन की ओर से किन्ही कारणों बस यह परीक्षा टाल दी गई इन परीक्षा कराने के लिए जनपद में 18 केंद्र बनाए गए थे। जहां परीक्षा के लिए 16,315 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। केंद्रों पर निगरानी के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक मौजूद किए गए थे। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व केंद्र व्यस्थापकों के साथ बैठक की थी। इस दौरान परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के निर्देश दिया था। किसी तरह की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी, शासन के निर्देश पर आज होने वाली शिक्षा पात्रता की परीक्षा रद्द कर दी गई इसे लेकर जनपद में हड़कंप मच गया और केंद्र को पहुंचे लोगों को केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बैरंग वापस कर दिया गया। यह टीईटी परीक्षा दो पालियों में होनी थी। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा होनी थी। इसमें 9829 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक होनी थी। इसमें 6486 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में प्राथमिक व दूसरी पाली में पूर्व माध्यमिक स्तर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी। जैसे ही परीक्षा रद्द होने की सूचना परीक्षार्थियों को मिली तो उन्हें मायूसी छा गई केंद्र पर पहुंचे लेकिन उन्हें बिना परीक्षा दिए घर लौटना पड़ा। केंद्र व्यवस्थापकों ने कहा कि यह शासन के निर्देश पर परीक्षा टाल दी गई है अगली तिथि निर्धारित स्थान पर परीक्षा कराई जाएगी।