चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी गांव के समीप रविवार की देर शाम कांटा मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने घायलावस्था में दोनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने एक युवक की हालत नाजुक देख वाराणसी रेफर कर दिया।
शहाबगंज थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी प्रभु दयाल 26 बबुरी थाना क्षेत्र के धनेजा गांव निवासी सुभाष कुमार उर्फ दीपू 22 के यहां रविवार की दोपहर गया हुआ था। देर शाम दोनों बाइक से रज्जूपुर आ रहे थे। इसी दौरान गोरारी गांव के समीप कांटा-बबुरी मार्ग पर एक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तत्काल बाद ही आससपास के ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में दोनों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुभाष की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

