25.2 C
Chandauli
Saturday, October 18, 2025

Buy now

चंदौली डीएम ने एसडीएम व तहसीलदारों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

- Advertisement -


चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनपद में अलग-अलग तहसीलों में कमान संभाले उपजिलाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। साथ ही तहसीलदारों का ट्रांसफर किया है। डीएम ने एसडीएम चंदौली अविनाश कुमार को डीडीयू नगर तहसील की कमान सौंपी है। वहीं डीडीयू नगर में तैनात रहे एसडीएम मनोज पाठक अब सकलडीहा तहसील का दायित्व संभालेंगे। सकलडीहा में तैनात रहे उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा अब चंदौली तहसील में अपनी सेवाएं देंगे। उधर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का स्थानांतरण कानपुर में हो जाने के बाद उपजिलाधिकारी के चल रहे रिक्त पद पर शुक्रवार की दोपहर ज्वाला प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया। ज्वाला प्रसाद पीडीडीयू नगर में उपजिलाधिकारी न्यायिक के पद पर रहते हुए नियामताबाद ब्लॉक में बीडीओ का भी चार्ज था।
इसके अलावा चंदौली में तैनात तहसीलदार बिराग पांडेय को डीडीयू नगर ट्रांसफर किया गया है, वहीं डीडीयू नगर में तैनात तहसीलदार सतीश कुमार को सकलडीहा तहसील भेजा गया है। सकलडीहा में तैनात तहसीलदार वंदना मिश्रा, चंदौली तहसील में न्यायिक तहसीलदार का दायित्व संभालेंगी। वहीं चंदौली में न्यायिक तहसीलदार की जिम्मेदारी संभाल रहे विकास धर को चकिया तहसील ट्रांसफर किया गया हैं। वहीं चकिया तहसीलदार आलोक कुमार को चंदौली तहसीलदार का दायित्व दिया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights