पीडीडीयू नगर।। आरपीएफ ने सोमवार की रात जंक्शन पर नार्थईस्ट एक्सप्रेस की बोगी से 21 बैग व बोरी में रखे 157 कछुए बरामद किए। कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। कछुओं की तस्करी के रैकेट का
मंगलवार को खुलासा करते हुए आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर 12506 नार्थईस्ट एक्सप्रेस पहुंची। जवानों ने ट्रेन की सभी बोगियों में जांच कर रहे थे तभी S1 और S2 बोगी के गैलरी में रखे 21 झोले और बोरी मिला। जवानों ने यात्रियों से इसके बारे में पूछताछ की गई तो 5 महिलाएं और 4 लोगो को डीडीयू आरपीएफ ने पकड़ थाने लाई यहां झोले और बोरियो को खोलकर देखा तो उसमें 27 बड़े कछुए व 130 छोटे कछुए जीवित हाल में मिले। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग कछुओं को सुल्तानपुर से लेकर बिहार जा रहे थे जहाँ ये लोग कछुओं को लेजाकर ऊंचे दामों में बेचते है। वही बरामद कछुओं को आरपीएफ ने वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। विधिक कार्रवाई करने के साथ ही तस्करी के रैकेट की छानबीन में जुटी रही।