सकलडीहा। सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर उस समय भगदड़ मच गया जब एक युवक ने सबके सामने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी ई लीला समाप्त कर ली घटना से मौके पर मौजूद लोगों व यात्रियों में भगदड़ मच गया। सूचना पर पहुची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
दरसल सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर अप लाइन में पटना इंदौर गाडी नंबर 19314 आ रही थी। इसी बीच प्लेट फार्म पर खड़ा 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दिया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से प्लेट फार्म पर मौजूद यात्रियों में खलबली मच गयी। स्टेशन मास्टर शैलेन्द्र कुमार की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस दिलदारनगर ने शव को कब्जे में लेकर अपने साथ ले गयी। इस बाबत स्टेशन मास्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मृत युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी। शव को जीआरपी पुलिस अपने साथ ले गयी है।