चंदौली।अलीगनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप शुक्रवार की शाम डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वही वाहन सवार वाहन मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के सदलपुरा गांव निवासी संतोष कुमार 30 वर्ष साइकिल से मुगलसराय की तरफ जा रहा था। पीछे से ओवरटेक कर रही डंपर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही भाग रहे डंपर चालक को ग्रामीणों के पकड़ने का प्रयास किया ।लेकिन डंफर चालक डंपर खड़ा कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही डंफर को अलीनगर थाने ले आयी इस घटना से अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर लगभग आधे घंटे जाम की स्थिति बनी रहे। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया इस संबंध में एसओ संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। अगली कार्रवाई की जा रही है।