चंदौली मुख्यालय स्थित नगर के चंदौली माझवार स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़ फरार हो गया। मौके पर जुटी आक्रोशित भीड़ ने ईट पत्थर मारकर ट्रक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि बिहार थाना रामगढ़ बंदीपुर गांव निवासी दीपक सिंह 30 वर्षीय जो बनारस किसी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है। रात को काम खत्म करके वह अपने घर बिहार जा रहा था। लेकिन जैसे ही वह चंदौली मझवार स्टेशन के समीप पहुंचा की उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गया। घटना को देख ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़ फरार हो गया।मौके पर जुटी भीड़ ने उग्र होकर ईट पत्थर से ट्रक के शीशे को बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक डॉ संजय ने युवक की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर कोतवाली ले आई और युवक के परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।