चंदौली मुख्यलय स्थिति पुलिस लाइन के समीप नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने दो बाइक को टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना से सूचना पर पहुची सदर कोतवाली पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बताते है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के ककरही गांव निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा 65 वर्ष अपने पुत्र अजय विश्वकर्मा 35 वर्ष के साथ चंदौली किसी रिस्तेदार के घर आये थे। रात में घर वापस लौटते समय जैसे ही दोनों पुलिस लाईन के समीप पहुचे की पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने पिता पुत्र को पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना में दोनों सड़क किनारे गिर कर लहूलुहान हो गए।आस पास के लोगो की सूचना पर पहुचे सदर कोतवाल शेषधर पांडेय ने दोनों घायल को अपने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया और घटना की सूचना परिजनों को दिए। वही चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पिता पुत्र की हालत चिंता जनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।