चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां गांव के समीप सोमवार को तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित हो कर आगे चल रही कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। और उसमें बैठे एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने कंटेनर और कार को कब्जे में कर कोतवाली ले आयी औऱ आगे की कार्यवाही में जुट गई।

बताते हैं कि भभुआ थाना क्षेत्र के बिहार हटा गांव निवासी विनोद जयसवाल उमेश जायसवाल बबली जायसवाल चालक बलवंत के साथ अपने घर से वाराणसी जा रहे थे। जैसे ही वो बिछियां गांव के समीप पहुचे की उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गयी। और चालक बलवंत ने कलकत्ता से टेंट का सामान लादकर दिल्ली जा रही कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दिया घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। वही घटना में सभी सवारों को मामूली चोटें आई। घटना देख मौके पर ग्रामीणों भी भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।

ग्रामीणों ने तत्काल सभी को कार से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों वाहनों को कोतवाली ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गई।