चंदौली।चहनियां बलुआ थाना क्षेत्र के सुरतापुर में रविवार की रात में बाइक व कार की जबरदस्त टक्कर हो गयी घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिए मौके पर पुलिस तत्काल दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने दोनों की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते है कि सेवड़ी हुदहुद पुर गांव निवासी अखिलेश कुमार कार से परिजनों को लेकर वाराणसी जा रहे थे। जैसे ही वो सुरतापूर गांव के समीप पहुचे की अचानक कार अनियंत्रित हो गयी और सामने से आ रही बाईक में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक हवा में उड़कर कुछ दूर जा गिरी और बाइक के परखच्चे उड़ गए।घटना में बबुरी थाना क्षेत्र के जलखोर गांव निवासी सौरभ पांडेय 25 वर्ष व धानापुर गांव निवासी राहुल मिश्रा 24 वर्ष सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गए। घटना स्थल पर जुटे ग्रामीण ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया। जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत चिन्ता जनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने कार को कब्जे में कर थाने ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गई।