चंदौली धानापुर थाना क्षेत्र के अवाजापुर गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन तेज़ रफ़्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी महिला को रौंदते हुए फरार हो गया। घटना को देख मौके पर भगदड़ की स्थिति हो गयी। आनन-फ़ानन में ग्रामीणों ने महिला को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बताते है कि बलुवा थाना क्षेत्र के रमरेपुर गांव निवासी रामसुधार यादव बाइक से अपने पत्नी उषा देवी 48 वर्ष को लेकर धानापुर की तरफ जा रहे थे। आवाजापुर गाँव के समीप बाइक में पेट्रोल कम होने के कारण रामसुधार अपने पत्नी को सड़क किनारे खड़ा कर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने चले गये। तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी उषा देवी को रौंदते हुए फरार हो गया। घटना को देख आस पास के लोगो मे भगदड़ मच गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल महिला को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान उसको मृत घोषित कर दिए। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उषा देवी की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी परिजनों में कोहराम मच गया।लोग भारी संख्या में रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।