चंदौली। आगामी त्योहार की मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर बुधवार की शाम सीओ सदर रामवीर सिंह ने कोतवाल संतोष सिंह के साथ नगर में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से मिलकर समस्याओं को जाना और दुकानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने का आव्हान किया।
सीओ सदर रामवीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली से निकलर पुरानी बाजार गंगा रोड शंकर मोड़ होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया।वही नगर के तिराहों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया इससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया।

उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सभी व्यपारी अपने-अपने दुकान के सामने सीसी टीवी कैमरा जरूर लगाएं । इससे संदिग्धों पर नजर रखी जा सके व्यापारियों को कोई भी समस्या हो वो तत्काल पुलिस को सूचित करें कहा कि त्योहार में बाजार अथवा चट्टी चौराहों पर आराजक्तता फैलाने वालो पर पुलिस कड़ी कार्यवाई करेंगी। इस एसआई धर्मेंद्र शर्मा, सहिपाल यादव, अविनाश गुप्ता,शेखर यादव, बंटी सिंह आदि मौजूद रहे।