नौगढ़। थाना क्षेत्र के बोझ गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान संतोष कुमार को दबंगो ने शुक्रवार को देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडा व हांकी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। और मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था मे पीड़ित प्रधान ने थाने में पहुचकर दबंगो के खिलाफ लिखित तहरीर देकर के न्याय की गुहार लगाई है।
बताते हैं कि संतोष कुमार अपनी बाईक से समीपवर्ती तिवारीपुर बाजार में दवा लेने के लिए जा रहा थे। रास्ते में विशेषरपुर गांव के समीप विपक्षीगण मुक्तेश्वर पांडेय प्रियांशु पटेल व रामरूप मौर्या ने पूर्व ग्राम प्रधान को रोककर जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी डंडा हांकी से मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। इस बाबत थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि ग्राम प्रधान से मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। जिस पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जारी रही है।