नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जलजलवा गांव में रविवार को एक 34 वर्षीय महिला का शव पेड़ से लटकता देख क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते हैं कि जलजलवा गांव निवासी बलवंत खरवार की शादी सात वर्ष पहले सुनीता देवी 34 वर्ष के साथ हुआ था। लेकिन बहोत दिनों से दोनों में अनबन होने के कारण बलवंत दूसरी शादी कर लिया था। और अपनी दूसरी पत्नी मोहाली के साथ औरवाटांड गांव में रहता था। बलवंत की पहली पत्नी सुनीता अपने दो बच्चे सत्यप्रकाश 10 वर्ष व सोनाली 6 वर्ष के साथ गांव में मजदूरी कर के अपनी जीविका चलाती थी। रविवार की रात वो अपने दोनों बच्चों के साथ खाना खा कर घर मे सोई थी और सोमवार को अचानक उसका शव जलजलवा गांव के जंगल मे पेड़ से लटकता मिला इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। रात में सुनीता जंगल मे कैसे पहुची ये ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान नौगढ़ थाना अध्यक्ष अलख नारायण ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतिका का पति घर पर नही है।वो
चंधासी कोल मंडी में मजदूरी करने के लिए गया है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जागेगा।