चंदौली मुख्यालय स्थिति नगर के इलिया मोड़ के समीप शुक्रवार को दो महिलाओं ने एक वृद्ध का झोला ले कर भागने लगी वृद्ध के चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोगो ने तत्काल बाइक से दोनों महिलाओं को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार सकलडीहा थाना क्षेत्र के तेनुवाट गांव निवासी फ़त्तू राम बैक से अपना 80 हज़ार पैसा निकाल कर घर जा रहे थे।लेकिन जैसे ही वो इलिया मोड़ के समीप पहुचे की दो महिला फ़त्तू राम का पैसे से भरा झोला ले कर भागने लगी महिलाओं को भागता देख चीखना चिल्लाना शुरू कर दिए आस पास के लोगो ने तत्काल बाइक से दोनों महिलाओं को पकड़ लिया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची 112 पुलिस ने दोनों महिलाओं को पकड़ कर थाने ले आगी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।