0.4 C
New York
Monday, February 3, 2025

Buy now

चंदौली नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी फायर ब्रिगेड की अधिकारियों जान पर खेलकर बुझाई आग

- Advertisement -

पड़ाव। क्षेत्र के बखरा ग्राम सभा के राजस्व बिजुरिया वीर स्थित रिहायशी इलाके में एक नमकीन फैक्ट्री के भट्ठी वाले तेल की टंकी में आग लगनें से चारो तरफ अफरा तफरी मची। ग्रामीणों की सूचना पर  पहुंची 112 नंबर पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानो को फैक्ट्री के बाहर घण्टो इंतजार करना पड़ा।उक्त फैक्ट्री के अंदर कार्यरत कर्मचारी और अधिकारीयो ने गेट खोलने का जहमत नहीं उठाया मजबूरन ग्रामीणों और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी को सीढ़ी के माध्यम से फैक्ट्री के अंदर जाकर गेट को खोला तब जाकर पुलिस और मीडिया बंधुओं को अंदर जाकर मौके हालात का जानकारी प्राप्त हो सका जबकि यह सब देख दर्जनों कर्मचारी और अधिकारी गोदाम के अंदर अपने आप को बंद कर लिए किसी तरह पुलिस के प्रयास से कर्मचारी तो बाहर आए लेकिन इस दौरान अपने गुस्से का भड़ास निकालते हुए मीडिया कर्मियों से धक्का-मुक्की किया और यहां तक कि गाली गलौज भी देने लगे किसी तरह मामला शांत हुआ जबकि इससे पूर्व मजबूरन फायर ब्रिगेड के जवानों ने गेट बंद होने के कारण बाहर से ही तेल टंकी में लगे आग पर पानी की बौछार करते हुए आग पर काबू पा लिया था। वही मैनेजर संजय के अनुसार कोई भी क्षति नहीं हुई है जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त फैक्ट्री के मालिक सत्ता बदलते ही सत्तारूढ़ पार्टी में अपना रसूख रखने वाला व्यक्ति है इस समय वर्तमान बीजेपी मे युवा मोर्चा का नियमताबाद मंडल अध्यक्ष है आगे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त फैक्ट्री के निकले हुए धुए से क्षेत्र की खेतों में लगाई गई साग और सब्जियों पर काफी असर पड़ने के कारण पैदावार में काफी कमी पाई गई है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने यादव नमकीन फैक्ट्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए हो हल्ला मचाया और प्रशासन से मांग की है कि उक्त फैक्ट्री को रिहायशी इलाके से कहीं और स्थानांतरित किया जाए धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रामचंद्र छेदी लाल पटेल आनंद पटेल राम शरण पटेल सुरेंद्र पटेल अंकुश पटेल सूरज पटेल मुरारी सियाराम इत्यादि रहे ।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights