चहनियां । बलुआ थाना क्षेत्र के खोनपुर गांव के समीप नहर के किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर छुट्टी आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई
बताते हैं कि बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला शहीद गांव मार्ग पर नहर के किनारे एक 37 वर्षीय युवक का शव पानी में उतरता देख क्षेत्र के लोगो मे हड़कंप मच गया। मृतक युवक को लेकर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाया इस दौरान पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि खोनपुर गांव के पास नहर में युवक का शव मिला जिसकी शिनाख्त नही हो पायी है । पुलिस युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम की भेज दिया है। जल्द ही युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया जाएगा