चंदौली मुख्यालय स्थित मझवार स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार को ट्रक ने सवारी से भरी ऑटो को टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना में दो लोगो को गंभीर चोटे आयी वही ऑ़टो में सवार बच्चों को हल्की फुल्की छोटे आयी। इस दौरान घटना स्थल पर बच्चों की चीख पुकार मच गयीं। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को निजी साधन से इलाज़ के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों एक महिला की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।बताते हैं कि सोनभद्र निवासी ज्युत 55 वर्ष अपने पत्नी सुखिया देवी 50 वर्ष व अपने पोते अभिषेक 13 वर्ष शुभम 11 वर्ष अर्चना 8 वर्ष संजना 10 वर्ष अंजनी 7 वर्ष के साथ पड़ाव से ऑटो लेकर सैयदराजा रिस्तेदार के घर जा रहे थे। जैसे ही चंदौली मझवार स्टेशन के समीप पहुचे की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दिया। घटना में ऑटो सड़क किनारे पटल गयी हादशे में ज्युत व उसकी पत्नी के पैर में गंभीर चोटें आयी मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल ऑटो की खड़ा कर सभी घायलों को बाहर निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुची पुलिस ने निजी साधन से ज्युत व उसकी पत्नी सुखिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने सुखिया की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।इनसेट——–जाको राखे सईया मार सके ना कोयचंदौली। मझवार स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे पर ट्रक ऑटो की टक्कर में बेसुध बच्चे बस दादा दादी चिल्ला रहे थे। इसी बीच बच्चों के आशु नही रुक रहे थे। और उनके चेहरे पर सड़क हादसे का डर साफ झकल रहा था। मौके पर पहुची पुलिस ने बच्चों के साथ साथ दरियादिली दिखा कर उनको शांत कराया और अपने वाहन में बैठा कर सभी बच्चों को कोतवाली ले आयी औऱ घटना की जानकारी उनको रिश्तेदारों को दिया।