चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर नवीन मंडी के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार को कार व डम्फर की जोरदार टक्कर हो गयी। घटना में कार सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वही चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया जहा उनका इलाज़ चल रहा है।
बताते है कि बिहार प्रान्त के भभुआ चैनपुर थाना गांव निवासी अजय सिंह पटेल 30 वर्ष,सतीश पासवान 28 वर्ष, विनीत सिंह 30 वर्ष,सुरेश बिंद 24 वर्ष, विवेक कुमार बिंद 20 वर्ष तथा रुपेश पटेल 22 वर्ष सभी हर घर जल नल योजना में काम करते हैं। देर रात यूपी के जौनपुर जिले से कार्य कर वापस बिहार की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वो माधोपुर नवीन मंडी के समीप पहुचे की उनके कार की तेज रफ्तार डंपर से टक्कर हो गई।घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमे बैठे अजय सिंह पटेल व सतीश पासवान की मौत मौके पर ही हो गई। घटना स्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल अन्य घायलों को एम्बुलेंस के सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया कराया जहा चिकित्सकों ने विनीत सिंह की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही सुरेश बिंद विवेक कुमार बिंद रुपेश पटेल की मामूली चोट होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्यवाई में जुट गई।