पीडीडीयू नगर मुगलसराय कोतवाली थाना अंतर्गत जीटी रोड काली मंदिर के सोमवार को सड़क के किनारे कटे-पुराने नोट बदलने वाले दुकानदार के यहां उचक्का गिरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एक युवक कटे-फटे नोट की दुकानदार के यहां से लगभग 40हजार रुपए की गड्डी लेकर भाग निकला। दुकानदार व आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाए जाने पर पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने जाकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। विदित हो कि जीटी रोड स्थित काली मंदिर के समीप सड़क किनारे लगभग आधा दर्जन कटे-फटे नोट की दुकानों पर दुकानदार नोटों की करेंसी सजाकर बैठे रहते हैं,वही दुकानदारों द्वारा करेंसी नोटों की गड्डी को काउंटर पर ही बेफिक्र होकर खुलेआम सजाया जाता है,जिसका परिणाम सोमवार को देखने को मिला बताते चलें कि सोमवार को एक युवक नोट करेंसी काउंटर से लगभग 40 हज़ार की करेंसी नोटो की गड्डी लेकर भागने लगा तभी आसपास के लोग चोर-चोर चिल्लाने लगे तभी ड्यूटी रत पुलिसकर्मी मनोज यादव व अन्य लोगो द्वारा दौड़ाकर उक्त युवक को पकड़ लिया गया और करंसी नोटों की गड्डी बरामद कर लिया गया।वही उचक्कागिरी की घटना पहले भी हो चुकी है कई बार प्रशासन द्वारा उक्त दुकानदारों को मना भी किया गया और कहा गया कि अपने करेंसी नोटों को जाली में बंद कर के रखें बावजूद उसके दुकानदार मानने को तैयार नहीं है।अगर समय रहते दुकानदार सचेत नहीं हुए तो आए दिन इस प्रकार की छिटपुट घटनाएं होती रहेंगी।वहीं पुलिस उक्त पकड़े हुए युवक को कोतवाली ले जाकर मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।