चंदौली। मुख्यालय स्थित सदर तहसील के पास बुधवार को न्यायालय में पेशी पर आए एक मुल्जिम की पुलिस बैन में अचानक तबियत बिगड़ने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा है।
बताते है कि चकिया थाना क्षेत्र के केराडीह गांव निवासी रोहित कुमार 30 वर्ष गांजा तस्करी में वाराणसी चौका घाट जेल में बंद था। बुधवार को पुलिस बैन द्वारा जिला न्यायालय में पेशी पर लाया गया था। इसी दौरान अचानक पुलिस बैन में बैठे-बैठे ही उसके सीने में दर्द और मुंह से झाक निकलने लगा।घटना देख मुजरिम अभिरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में वहा मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल उसको अपने निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा इसका इलाज चल रहा है।
इस दौरान ईएमओ डॉक्टर अजय वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा एक मरीज को जिला अस्पताल में लाया गया था। जो बेहोशी की हालात में था मरीज की स्थिति ठीक है। जिसका उपचार चल रहा है।