चकिया।तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद सुनने पंहुचे जिलाधिकारी ने तहसील से निकलने के बाद किसानों की शिकायत पर नेवाजगंज पश्चिमी पंप कैनाल का औचक निरीक्षण करने पहुच गए। निरीक्षण के दौरान पंप कैनाल पर व्याप्त दूर्व्यवस्था देखने के बाद मौके पर मौजूद लॉग बुक सहित अन्य अभिलेख जप्त कर लिया।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान किसान अनिल सिंह सहित तमाम किसानों ने नेवाजगंज पश्चिमी पंप कैनाल पर पर्याप्त व्यवस्था और बंद पड़ी मोटरों के बाबत शिकायत की थी। मामले को संज्ञान में लेकर तहसील दिवस से निकलने के तुरंत बाद जिलाधिकारी पंप कैनाल पर पहुंच गए|

जहां किसानों की समस्याओं से रूबरू होते हुए पंप कैनाल का गंभीरता से निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान लघु डाल नहर विभाग के एक्सईएन बृजेश कुमार और जेई राजेंद्र प्रसाद ने आवश्यक जानकारी और अभिलेख दिखाने में असमर्थता दिखाई| जिस पर उन्हें फटकार लगाते हुए मौके पर मौजूद लागबूक सहित अभिलेखों को जब्त कर लिया | इसके अलावा उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद को नहर में पानी की आपूर्ति सुचारु रुप से बहाल करने के लिए संबंधित लेखपालों से मौके की जांच कराने के निर्देश दिए|