चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज पुलिस चौकी अन्तर्गत रामपुर त्रिमुहानी देशी शराब की दुकान के पास गुरूवार की शाम 35 वर्षीय युवक का शव गमछे के सहारे पेड़ से लटकता मिला। शव लटकता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने युवक के जेब से मिले आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दिया। पुलिस द्वारा सूचना पाकर पहुंचे परिजन शव को देखकर चीख उठे। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया। बताते हैं कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के देवरापुर गांव निवासी लक्ष्मन राम का पुत्र रविकान्त है। गुरुवार को पत्नी रीना से हुए वाद विवाद के बाद सुबह ही घर से निकल पड़ा था। बलुआ थाना क्षेत्र के रामपुर में देशी शराब की दुकान के पास बैठकर दोपहर तक शराब भी पी। गुरूवार की शाम को त्रिमुहानी के पास देशी शराब की दुकान से महज सौ मीटर पर सड़क किनारे स्थित शीशम के पेड़ से गमछे के सहारे लटकता मिला। राहगीरों ने बलुआ पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच के दौरान मिले आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि मृतक रविकांत मुंबई में रहकर प्राइवेट काम करता था। इधर बीच घर आया था। आज सुबह पत्नी से हुए वाद विवाद के बाद घर से निकल गया था। पिता ने पुलिस को अपने पुत्र के आत्महत्या करने की तहरीर दिया। तहरीर लेकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया।