चंदौली।शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के समीप बुधवार को पिकअप व बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी। वही उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके से पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल किशोर को इलाज़ के लिए तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते है कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के तकिया महड़ौर गांव निवासी निजामुद्दीन का पुत्र फिरोज 16 वर्ष व शहाबुद्दीन का पुत्र इस्तियाक 14 वर्ष अपने घर से बाईक लेकर राजगीर मिस्त्री को बुलाने बिलासपुर गांव में गए हुए थे। जैसे ही दोनों वापस घर लौट रहे थे। कि सेमरां बगीचे के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार में पिकअप व बाईक टक्कर हो गयी। घटना में बाईक चला रहे फिरोज की मौके पर ही मौत हो गयी।वही पीछे बैठा इस्तियाक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने घायल इस्तियाक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया वही फिरोज के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और फ़िरोज की मौत की खबर परिजनों को दिए। फिरोज के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में ग्रामीण व परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।