परिवारिक कलह से उस कर दो बहन ने गंगा में लगाई छलांग मल्लाहो होने बचाया चहनियां बलुआ थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव निवासी रमेश तिवारी की पुत्री पिता के आतंक से आजीज होकर मंगलवार को 2:00 बजे बलुआ स्थित पक्का पुल से गंगा में छलांग लगा दी मछली मार रहे मल्लाहओ ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बहनों बचा लिया वहीं पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया ले आए जहां प्राथमिक उपचार के लिए घर भेज दिया जिसमें एक बहन की स्थिति खराब है हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है लोलपुर निवासी रमेश तिवारी की चार पुत्रियां दो पुत्र हैं दो लड़कियों की शादी पहले हो चुकी है आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण दोनों बहने सिलाई करके जीविकोपार्जन करती हैं ऊपर से पिता की रोज-रोज की किच-किच से उब कर ऐसा खतरनाक कदम उठाया कुछ ऐसी बातें पिता द्वारा कही गई जिससे उनको भारी ठेस पहुंचा और अपनी जिंदगी समाप्त करने के लिए गंगा में छलांग लगा दी लेकिन मल्लाहो की तत्परता से बचा लिया गया