चन्दौली।मुख्यालय स्थित नगर के मुंसफ कटरे रेलवे ट्रैक के समीप सोमवार को एक युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ट्रैक पर गिरने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गयी। आस पास के लोगो की नजर युवती पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल दौड़कर युवती को रेलवे ट्रैक से उठाकर तत्काल पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुची सदर कोतवाली पुलिस ने युवती को वाहन में बैठाकर कोतवाली ले गयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते है कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के जमोखर गांव निवासी भरत राम की पुत्री प्रीति 19 वर्ष पिता के किसी बात को लेकर डांटने पर नाराज हो गयी थी।और वो गुस्से में घर से निकल कर सीधे मुंसफ कटरे के समीप रेलवे ट्रैक पर पहुच गयी। तभी सामने से ट्रेन आता देख वो रेलवे ट्रैक पर कूद गयी।लोगो की नजर जब युवती पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल दौड़कर युवती को रेलवे ट्रैक से उठाकर सड़क पर ले आये। और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिए।मौके पा पहुची पुलिस ने युवती से पूछताछ अपने वाहन में बैठाकर कोतवाली ले गए और परिजनों को सूचित कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।