Young Writer, चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ठठवां गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर के दो पक्षों में जमकर हुई। जिसे लेकर आस पास के लोगों में भगदड़ मच गया। इस दौरान मारपीट मे 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने लोगों की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया‚ जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।बताते है कि पूर्व ग्राम प्रधान चन्द्रमा मौर्य व वर्तमान ग्राम प्रधान के बीच चल रही पूरानी रंजिश को लेकर के नोकझोंक हुआ और देखते ही देखते झगड़ा दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार करने लगे। जिसमें एक पक्ष के चंद्रमा मौर्य 60 वर्ष सत्यनारायण 50 वर्ष सुनील 30 वर्ष अनिल 28 वर्ष व देवानंद 25 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से संदीप पटेल 38 वर्ष सुदामा 62 वर्ष दिनेश 35 वर्ष घनश्याम 40 वर्ष घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष अलख नारायण ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एक एक पक्ष को धारा 147‚ 323‚ 504‚ 452 व 308 आईपीसी तथा दूसरे पक्ष के विरुद्ध धारा 323‚ 504‚ 506‚ 452 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर के अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।