चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चंदौली पुलिस इन दिनों जंगलों में और पहाड़ों पर पैनी नजर बनाये हुए हैइसी को लेकर नौगढ़ पुलिस लगातार काम्बिंग कर रही है और वनवासियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछ रही है तो वही संदिग्धों का तलासी भी ले रही है। बुधवार को क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चकरघट्टा ने पीएसी बल के चकरघट्टा, परसहवा , बजरडीहा, पडहवा, परसिया, भैसौडा आदि गांवों जंगलों में काम्बिंग किया। और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारी ली गई वही स्थानीय निवासियों और वनवासियों को जागरुक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन सहित अधिकारी गण एवं सम्बन्धित थाना चौकी के नंबरों को साझा किया और कहा कि कोई भी संदिग्ध या कोई परेशानी होने पर तत्काल सूचित करने को कहा