चंदौली। मुख्यालय स्थित मझवार स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया इससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया इस दौरान पुलिस ने सड़क पर अवैध ढंग से खड़े आधा दर्जन ऑटो का चालान कर दिया और चेतावनी दिया कि पुनः सड़क किनारे अवैध ढंग से वाहन खड़ा करने पर वाहन स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
इस दौरान कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क किनारे अवैध ठंग से खड़े डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में छः डग्गामार वाहनों को सीज कर दिया गया है। आगे भी अभियान चलाकर सड़क पर चल रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा